*15 दिवसो में करें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई व पुताई, अन्यथा करूंगा कार्यवाही*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देखकर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी
15 दिवसो में करें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई व पुताई, अन्यथा करूंगा कार्यवाही
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर/5 नवम्बर 2022/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने दिन शनिवार को नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्राम फर्री सेमर में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि पुष्पराजगढ़ परियोजना के संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई एवं पुताई आगामी 15 दिवसों में कराएं अन्यथा करूंगा सख्त कार्यवाही।
कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग पुष्पराजगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी पुष्पराजगढ़ को भी आंगनबाड़ी केंद्रों की खराब स्थिति के कारण कड़ी फटकार लगाई तथा आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की तौल कराई तथा कम वजन के बच्चों को एनआरसी केंद्र में भेजने के निर्देश आंगनवाड़ी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्यकर्ता को देते हुए कहा कि बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें बच्चों के अभिभावकों को समझा इस दें कि बच्चों को नहलाने व धूलाएं एवं बच्चों को स्वच्छ रखें।
उन्होंने कहा कि बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।
कमिश्नर ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्री सेमर मे तौल मशीन एवं ऊंचाई नापने की मशीन में जंग लगने पर नाराजगी व्यक्त की तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध उपकरणों का बेहतर तरीके से रखरखाव करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार एवं संदर्भ सेवा इस समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आंगनवाड़ी केंद्र फर्री सेमर के निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की।निरीक्षण के दौरान एडीजीपी डीसी सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ भी साथ रहे।