*पीएम आवास योजना गरीबों की जिंदगी में नई रोशनी लेकर आया है – विधायक जैतपुर*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

पीएम आवास योजना गरीबों की जिंदगी में नई रोशनी लेकर आया है – विधायक जैतपुर
ग्राम सेमरा एवं नौगवा में आयोजित हुआ “गृह प्रवेशम्” कार्यक्रम
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/23 अक्टूबर 2022/
विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा है कि इस दीवाली गरीबों की जिंदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना नई रोशनी लेकर आया है। पहले वे ही धनतेरस मना पाते थे, जिनके पास धन होता था। आज शहडोल जिले के 14275 हितग्राही अपने नये घरों में प्रवेश कर धनतेरस मना रहे हैं। बहनें अपने घर की मालकिन बनी हैं। अपने नये घरों से उन्हें सपनों को सच करने की नई ताकत मिली है। यह दिन उनके लिये केवल गृह-प्रवेश का ही नहीं, बल्कि नई खुशियाँ, नये संकल्प, नये सपने, नई उमंग और नया भाग्य लेकर आया है। उक्त उद्बोधन विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने ग्राम पंचायत सेमरा एवं नौगवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित “गृह प्रवेशम्” कार्यक्रम में दिए।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास देश में सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का माध्यम बन रहे हैं। यह केवल घर नहीं, सम्पूर्ण घर हैं। इन घरों में शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन सहित नल जैसी मूलभूत सुविधाएँ हैं। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी इन हितग्राहियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों बाद अब गरीब खुद के घर में दीवाली मनायेगा। उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नया घर उनकी प्रगति का माध्यम बने।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने ग्राम पंचायत सेमरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही गुलाब सिंह एवं मालती रजक के प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया तथा नए घर बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा हितग्राहियों से आवास के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि जनपद पंचायत बुढार में लगभग 3299 हितग्राहियों ने आज “गृह प्रवेशम्” कार्यक्रम के अंतर्गत गृह प्रवेश किया है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।