*जिला कलेक्टर की पत्नी जी के द्वारा बाल वस्त्र दान अभियान में जरुरतमंद बच्चों के लिये जुटाये गये वस्त्र*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर की पत्नी जी के द्वारा बाल वस्त्र दान अभियान में जरुरतमंद बच्चों के लिये जुटाये गये वस्त्र*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 20 अक्टूबर 2022 को जिला सतना जिले में शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा द्वारा 25 अक्टूबर #बाल_वस्त्र_दान अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़ों का संग्रह किया जा रहा है। 25 सितंबर से शुरु हुये बाल वस्त्र दान अभियान में जिले के कई सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों सहित व्यकिगत रुप से भी लोंगो ने जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र दान कर अभियान में सहभागिता निभाई है।
जरुरतमंद बच्चों के लिये वस्त्र जुटाने केग अभियान में गुरुवार को सतना शहर की क्रिस्तुकला मिशन हायर सेकंडरी स्कूल सतना के शिक्षक और विद्यार्थियों ने एक से 15 वर्ष तक बच्चों के लिये कपड़े भेंट किये।
श्रीमती नेहा चौधरी ने वर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुये कहा कि शहरवासी अपने नए एवं पुराने गर्म वस्त्र जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं करते है, वह दान कर सकते है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने बाल वस्त्र दान अभियान के इस पुनीत कार्य में सबको सहयोग करने की अपील की।