*कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने सीईओ, पटवारी एवं सचिव को लगाई कड़ी फटकार
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में योजनाओं के फ्लेक्स लगाने के लिए निर्देश
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/12 अक्टूबर 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत बरुका एवं श्यामडीह में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत बरूका में आयोजित शिविर में कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर को अवगत कराया गया कि अभी तक 109 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 39 का निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने पटवारी एवं सचिव से ग्राम पंचायत में बनाई गई टोली टीम के घर – घर सर्वे कार्य की जानकारी प्राप्त की। जिस पर पटवारी एवं सचिव द्वारा संतोषप्रद जानकारी न देने पर कलेक्टर ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के आयोजन के पूर्व विधिवत मुनादी हो, जन जन तक 38 योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो
जिससे पात्र हितग्राही अपना आवेदन दे सकें और कोई पात्र हितग्राही लाभ से वंचित ना हो तभी इस अभियान का उद्देश्य पूर्ण होगा। इसके संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया गया था किन्तु जिसका विधिवत पालन नही किया गया। उन्होंने कहा कि शिविरों में वी-1 का वाचन अनिवार्य रूप से किया जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने सरपंच श्यामडीह खुर्द पिंकी बाई एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, राशन पात्रता पर्ची, कर्मकार मंडल के सदस्य जो 90 दिवस तक मजदूरी किए हो या अन्य पात्रता अनुसार बैग आहार अनुदान, विधवा पेंशन विवाह सहायता योजना जीवन ज्योति योजना उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी दी। कलेक्टर ने पटवारी को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों, फौती नामांतरण, बटवारा, किसान सम्मान निधि आदि का लाभ मिले, राजस्व प्रकरणों में सभी आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाए।
श्यामडीह खुर्द में आयोजित शिविर में 269 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 224 प्रकरणों के आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर किया गया। श्यामडीह में मनोज शर्मा सचिव द्वारा शिविर के संबंध में संतोष पूर्ण जवाब ना देने पर कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ग्राम स्तरीय टीम टोली बनाकर घर – घर दस्तक दे और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दें, सर्वे विधिवत किया जाए तभी योजनाओ का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सकेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर के संबंध में कोई भी सही दस्तावेज, सही जवाब एवं ग्रामीणों द्वारा किए गए चर्चा के उपरांत कोई भी जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने तथा शिविर में मुख्यमंत्री जन सेवा का फ्लेक्स एवं योजनाओं की जानकारी का बैनर नहीं लगने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर पटवारी एवं ग्राम सचिव को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी अपने कार्य क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों का विधिवत भ्रमण करें। शिविर प्रतिदिन 31 अक्टूबर तक अनवरत आयोजित होगा।
इस दौरान पंचायत स्पेक्टर चंद्रकांत मिश्रा, सरपंच पिंकी बाई, सचिव मनोज शर्मा, रोजगार सहायक कमलभान सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर स्थल पर जानकारियों का फ्लेक्स ना होने तथा सर्वे टीम द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सर्वे न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में वर्णित सभी 38 योजनाओं के आवेदन अलग – अलग बनाए जाएं एवं हितग्राही का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी भी अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। ग्राम बरूका में आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, उपसंचालक कृषि आर.पी. झारिया, नायब तहसीलदार रॉबिन जैन, पटवारी नरेंद्र सिंह सचिव नाम राम नारायण कुशवाहा रोजगार सहायक गुल्फी नायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।