Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के स्मृति में शरद संगीत समारोह संपन्न हुआ*

अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के स्मृति में शरद संगीत समारोह संपन्न हुआ

रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/डोला

राजनगर में शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह स्मृति संगीत समारोह रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस संगीत समारोह के प्रारंभ में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा कर, मंत्रोच्चारण पश्चात कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यू.टी. कंझरकर मुख्य महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र,कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंजन रूकमंगद, उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर आ.रो, विशिष्ट अतिथि यशवंत सिंह (अध्यक्ष) नगर परिषद बनगवां, विशिष्ट अतिथि सुनील चौरसिया (अध्यक्ष )नगर पंचायत डुमरकछार, विशिष्ट अतिथि रेनू सुरेश कोल, अध्यक्ष नगर पंचायत डोला, विशिष्ट अतिथि धनंजय सिंह (उपाध्यक्ष) नगर परिषद बनगवां,विशिष्ट अतिथि
रविशंकर तिवारी, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनगवां उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के स्मृति में शरद संगीत समारोह वर्ष 1996 से लगातार यह कार्यक्रम होते आ रहा है। इस बार यह कार्यक्रम आयोजक कमेटी द्वारा बृहद रूप से खुले मंच पर किया गया। मंच का संचालन हीरालाल कुशवाहा, अरुण कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने देश और विदेशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
दिन रविवार को कोयलांचल कि धरती में उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। अंतर्राष्ट्रीय, ख्याति प्राप्त, आमंत्रित कलाकारो में तबला में पदीप्तो लहरी बिलासपुर छत्तीसगढ़, गायन में कुमारी स्वाति तिवारी दिल्ली, कत्थक नृत्य में रुद्र शंकर मिश्रा,श्रेया भट्टाचार्य बनारस उत्तरप्रदेश, तबला में उदय शंकर मिश्रा बनारस उत्तरप्रदेश, बासुरी में संगम प्रसन्ना बनारस उत्तरप्रदेश,
गायन में नरेंद्र सिंह (निंदर) डॉ.
सी व्ही. रमन यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान से, तबला में दीपक दास महंत डॉ. सी. व्ही. रमन यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान से आए इन कलाकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मानो लग रहा था। कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में अमृत वर्षा हो रही है।

सभी कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन कर रहे थे। श्रोता गण संगीत का आनंद ले रहे थे। कई कलाकारों को नगर वासियों द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत भी किया गया। यह कार्यक्रम रात्रि दो बजे तक चलता रहा। नगर में यह कार्यक्रम प्रथम बार बृहद रूप से खुले मंच में हुआ। जिससे नगर वासियों में सभी तबके के लोग बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चों ने इस कार्यक्रम का संगीत रूपी अमृत वर्षा का लाभ लिया।

कार्यक्रम में कई रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह जिला (अध्यक्ष पिछडा) मोर्चा जिला अनूपपुर, सुनीता सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, बृजमोहन सिंह, राजेश कलसा, राकेश पांडे (समाजसेवी) डोला, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश द्विवेदी,
जे.पी.श्रीवास्तव, रूपा श्रीवास्तव, शिक्षक शिव कुमार वैश्य, एस.के. सक्सेना, पुजारी पाठक गुरुजी,पार्षद समय लाल पटेल, बृजेश कुशवाहा, राजकुमार, जितेंद्र कुमार पनिका, तुलसी चौरसिया,राजू श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव, सचिन द्विवेदी, महामंत्री युवा मोर्चा, उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति शरद संगीत समिति के पदाधिकारियों के मुख्य रुप से समिति के अध्यक्ष गोपाल (संगीत शिक्षक) सचिव राम राघव दाहिया, अरुण कुमार शुक्ला उपसचिव, कोषाध्यक्ष राममिलन विश्वकर्मा, सदस्यगण हीरा लाल केवट, दादू लाल कुशवाहा,
चंद्र प्रताप गुप्ता, राजकुमार केवट, लल्लू साहू, सुदामा जायसवाल, स्थानी क्षेत्र के सभी कलाकारो के सहयोग से यह शरद संगीत समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। नगर परिषद बनगवां के कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, जीवन रजक द्वारा कार्यक्रम स्थल में विशेष सहयोग किया गया। पत्रकार समर बहादुर सिंह, मनोज सिंह,पंकज शर्मा, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button