*जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई अनूपपुर में 29 सितम्बर को किया जाएगा*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई अनूपपुर में 29 सितम्बर को
रिपोर्टर (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/26 सितम्बर 2022/
जिला स्तरीय औद्योगिक कलस्टर विकास सम्मेलन एवं रोजगार मेले का आयोजन 29 सितम्बर 2022 को किया जाएगा। जिला सीहोर के बुधनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम अनूपपुर में भी दिखाया जाएगा। राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के 11 जिलों में शिलान्यास, भूमिपूजन व लोकार्पण किया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर में किया जाएगा। जिसमें शासन के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के स्वीकृत/वितरित ऋण प्रकरणों के प्रमाण-पत्र हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे तथा विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के ऋण प्रकरण भी तैयार किए जाएंगे, जिले के शिक्षित बेरोजगार इस मेले में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करें।