*कोतमा निकाय चुनाव के अभ्यर्थियों, समर्थकों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दी आदर्श आचरण संहिता व निर्वाचन अपराधों की जानकारी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कोतमा निकाय चुनाव के अभ्यर्थियों, समर्थकों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दी आदर्श आचरण संहिता व निर्वाचन अपराधों की जानकारी
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपुर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/16 सितम्बर 2022/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने नगरपालिका कोतमा में अभ्यर्थियों, प्रस्तावकों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर आदर्श आचरण संहिता के पालन, निर्वाचन संबंधी अपराधों की जानकारी दी। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम कोतमा एम.आर. कोल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्द्र सिंह परिहार, तहसीलदार ईश्वर प्रधान, प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शशांक शेण्डे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, थाना प्रभारी कोतमा अजय बैगा आदि जन उपस्थित थे।
कलेक्टर सोनिया मीना ने आदर्श आचरण संहिता के तहत सामान्य आचरण, सभाएं एवं जुलूस, वाहनों के उपयोग, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, धारा 144, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभाएं, जुलूस, प्रचार वाहन आदि की अनुमति बगैर अनुविभागीय दण्डाधिकारी के अनुमति के प्रतिबंधित की गई है।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका आम निर्वाचन के सभी अभ्यर्थियों द्वारा म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय, लेखा संधारण और प्रस्तुति के निहित प्रावधानों व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुरूप दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखा का संधारण सुनिश्चित करेंगे व गठित निरीक्षण दल के समक्ष निहित तिथि पर व्यय लेखा का परीक्षण कराएंगे। उन्होंने शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर मीना ने राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों को ऐसे सभी कार्यों से परहेज करने को कहा जो चुनाव के कानून के अंतर्गत अपराध हो। उन्होंने सर्व संबंधितों से आदर्ष आचरण संहिता के उल्लेखित प्रावधानों का भलीभांति अध्ययन करने व तथ्यात्मक निर्देशों का पालन स्वयं व अपने समर्थकों से कराने की बात कही।




