*सेवा पखवाड़ा में सर्वे दलों का गठन कर वंचित व्यक्तियों को करे चिन्हांकित – मुख्यमंत्री*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सेवा पखवाड़ा में सर्वे दलों का गठन कर वंचित व्यक्तियों को करे चिन्हांकित – मुख्यमंत्री
जन हितैषी योजनाओं को कलेक्टर्स अपनी प्राथमिकता में लें – शिवराज सिंह चौहान
सेवा पखवाड़ा की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/16 सितम्बर 2022/
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिन शुक्रवार को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17 सितम्बर 2022 से चलाए जा रहे सेवा पखवाडा व मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की तथा कमिश्नर एवं कलेक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तिथिवार व विभागवार कार्यक्रमों के आयोजन होंगे जिसमें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने स्वीकृत पत्र तैयार कर वितरण की कार्यवाही की तिथि निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को चीता स्टेट बनाने का कार्य किया जा रहा है।
सेवा पखवाडा कार्यक्रम में दिव्यागजनों का उपकरण, रक्तदान, वृक्षारोपण, हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ लप्पी वायरस रोकने, मूंग की खरीदी, चेक डेम में पानी रोकने, अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कराने के साथ-साथ पीएम आवास, जल जीवन मिशन, स्वरोजगार योजनाएं, पोषण आहार, प्राकृतिक खेती को प्रारंभ करना, सीएम राइज स्कूलों के कार्याें को सभी जिले के कलेक्टर प्राथमिकता में ले। उन्होंने कहा कि आश्रम शाला तथा छात्रावासों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के कार्य हो। उन्होंने शिविर स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाए मुहैया कराने तथा लोंगो को आनंद की अनूभूति कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य बाल स्पर्धाओं के आयोजन सहित लोंगो को योजनाओं का लाभ अच्छे मन व अच्छे भाव से दिलाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी जिलों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी आवश्यक रूप से सहभागिता एवं अपना सहयोग प्रदान करें।
शहडोल जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आयुष्मान कार्ड़, राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण तथा छात्र-छात्राओं को स्कूलों में फुटबाल क्लबों का गठन कर फुटबाल किट का वितरण भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाडा को सफल ढंग से मनाने एवं आमजनों को लाभान्वित करने के उददेश्य से नगरीय क्षेत्र में अपर कलेक्टर को तथा ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोड़ल अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने-अपने जनपद पंचायतों के नोडल होंगें। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार, सहायक संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।