Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरस्वास्थ्य एवं विधि जगतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहॉलीवुडहोम

*आजीविका मिशन द्वारा विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन सम्पन्न*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आजीविका मिशन द्वारा विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन सम्पन्न

रोजगार मेले में 692 युवाओं ने कराया पंजीयन

546 युवाओं का प्रारंभिक चयन

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/16 मार्च 2022/

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की पहल के तहत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 12 से 15 मार्च की अवधि में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।

कलेक्टर सोनिया मीना व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आयोजित रोजगार मेलों में 09 कंपनियो/प्रतिष्ठानों द्वारा भाग लिया गया। मेले में 692 युवक-युवतियों ने रोजगार हेतु पंजीयन कराया तथा 546 युवक-युवतियों को विभिन्न्न प्रतिष्ठानों द्वारा प्रारंभिक चयन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि 5 वीं से 12 वीं तथा आईटीआई की शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिये औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, फिटर, सुरक्षा जवान, सेल्समैन, सेल्स ऑफिसर, प्रशिक्षु मशीन ऑपरेटर, रिटेल स्टोर मैनेजर, फैशन डिजाइनिंग, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, मेडिकल तकनीशियन आदि पदों के लिए रोजगार मेले में एल.आई.एस. लर्नेट-गुड वर्कर स्किल अनूपपुर, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर, एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज अनूपपुर, समृद्ध किसान बायोटेक बिलासपुर, शान्ति जीडी इस्पात प्राइवेट लिमि., जबलपुर, कौशल शाला फाउंडेशन जबलपुर तथा आईसेक्ट, शिवानी पैरामेडिकल शहडोल तथा अपोलो मेडिस्किल भोपाल ने उपस्थित रहकर युवाओं की काउंसलिंग की तथा प्रारंभिक चयन किया।

कार्यक्रम का समन्वय मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दशरथ झारिया द्वारा किया गया। विकासखण्ड स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शासकीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन किया गया एवं समन्वय विकासखंड प्रबंधक अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा व पुष्पराजगढ़ क्रमशः दुर्गेश दहिया, सीमा पटेल, रजनीश सिंह व अश्विनी सिंह तथा समस्त विकासखंड टीम के सहायक ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button