*ग्रामीण वासियों ने पकड़ाया पशुओं से भरा ट्रक,पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*ग्रामीण वासियों ने पकड़ाया पशुओं से भरा ट्रक,पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही*
( पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट )
सतना जिला
रामनगर खबर
रामनगर थाना क्षेत्र रामनगर थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता मवेशियों से भरा ट्रक बरही की तरफ से सतना की ओर ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0560 सुबह 9 बजे के आसपास ग्रामीणों के द्वारा एवं जानकारी पाते पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए जब ट्रक ड्राइवर से पूछा गया कि इसमें क्या लोड है
तब उसके द्वारा यह बताया गया कि भैंस पड़ा लोड है जिसकी जानकारी रामनगर थाना प्रभारी को शीघ्र दूरभाष में बताया गया की अवैध तरीके से मावेशी से लोड कर सतना की ओर जा रहा ट्रक को रोका गया तभी इस बात को संज्ञान में लेते हुए रामनगर थाना प्रभारी रोहित कुमार जी ने अपने थाने से उपनिरीक्षक आरबी द्विवेदी आरक्षक हिमांशु मौके पर पहुंच गए
और रामनगर थाना मवेशी से भरा ट्रक अपने कब्जे में लिए और जब मावेशी ट्रक से बाहर किया गया तो 19 नग भैंस और 3 नग पड़ा कुल संख्या 22 नग बरामद किया गया जिसमें रामनगर थाना प्रभारी के द्वारा पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया
घटना दिनांक 7 सितंबर 2022
तस्करी करने वाला ड्राइवर कई प्रकार के अपनी बातों पर बदलाव किया कहीं अनूपपुर बताया तो कहीं जबलपुर क्योंकि काफी समय से ऐसा लग रहा है कि पशु तस्करी किया जा रहा है