*जिला के किसानों के लिए 31 जुलाई तक पूरी करें ई-केवायसी एवं बैंक खाते से आधार लिंक / पढ़े क्या है सच*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला के किसानों के लिए 31 जुलाई तक पूरी करें ई-केवायसी एवं बैंक खाते से आधार लिंक / पढ़े क्या है सच*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
तहसील स्तर पर आयोजित होंगे शिविर
मध्य प्रदेश जिला सतना में 19 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि सीधे हंस्तारित की जाती है। माह जुलाई 2022 उपरांत केवल उन्हीं किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरित की जायेगी, जिनके द्वारा ई-केवायसी और बैंक खाते से आधार लिंक की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।
पीएस किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बैंक खाते में मिलने वाली राशि वाले बैंक खाते की ई-केवायसी और आधार लिंक की कार्यवाही पूरी करने तहसील स्तर पर जिले के सभी तहसीलों के तहसील कार्यालयों में 21, 22, 25 एवं 26 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने शिविर आयोजन के संबंध में समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वे पटवारियों को निर्देशित करते हुये हितग्राहियों को शिविर में लाना सुनिश्चित करें। जिससे पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की ई-केवायसी और बैंक से आधार लिंक करने की कार्यवाही समय-सीमा में पूरी की जा सके। शिविर में संबंधित बैंक प्रबंधकों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।