*मलेरिया से बचाव हेतु शहडोल जिले में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

मलेरिया से बचाव हेतु शहडोल जिले में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/19 जून 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. पांडे के निर्देशन में जिले के विभिन्न स्थानों में जा जाकर लोगों को मलेरिया रोग से बचाव संबंधी जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत दिवस ग्राम गिरवा के हाट बाजार में मलेरिया निरोधक माह 2022 के उपलक्ष्य में रामचन्द्र चतुर्वेदी द्वारा मलेरिया निरीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार ने ग्रामीण जनमानस को बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है
अतः आप सभी बुखार आने पर खूंन की जांच गांव की आशा,उप- स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल शहडोल में निःशुल्क जांच एवं उपचार उपलब्ध है तथा अपने घर के आसपास पानी के जमाव को हटाने ,कूलर, टंकी ,अनुपयोगी टायर इत्यादि को हटाने,शाम के समय नींम की पत्ती का धुंआ करने,मच्छरदानी लगाकर सोने एवं अन्य आवश्यक उपाय अपनाकर मलेरिया,डेंगू जैसी घातक बीमारियों से अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को बचाइए जिससे 2030 तक हम सब मलेरिया से मुक्ति पा सके।