*थाना जैतहरी अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की मिला मृतक शव*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

थाना जैतहरी अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की मिला मृतक शव
रिपोर्टर – ब्यूरो रिपोर्ट
अनूपपुर / सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी अनुसार थाना जैतहरी अंतर्गत दिनांक 9 जून 2022 को सीएससी जैतहरी से तहरीर अज्ञात व्यक्ति कि मृत्यु की संबंध में सूचना प्राप्त होने पर मर्ज क्रमांक 30 बटा 22 की धारा 174 जाफो. कायम कर जांच किया गया सबका पंचनामा उपरांत मृतक के परिजन का तलाश पता किया गया जो न चलने से पुलिस के द्वारा मृतक शरीर को दफन कराया गया अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष की है
हुलिया
मृतक के पहचान के लिए पुलिस ने जारी किया हुलिया जिसकी लंबाई 5 फीट बदन एकहरा, सिर के बाल छोटे अध्द पक्के, चेहरा गोल, रंग गेहुआ बदन, मैं पीला रंग की टीशर्ट, ब्राउन कलर के पेंट जिसकी थाना जैतहरी द्वारा तलाश पता की जा रही है जिसकी जानकारी मिले तो कृपया कर थाना जैतहरी में सूचित करें।




