*स्कूल के संगे बुनियाद में हर संभव मदद होगी— सांसद श्रीमती रीति पाठक*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*स्कूल के संगे बुनियाद में हर संभव मदद होगी— सांसद श्रीमती रीति पाठक*
(पढ़िए सिंगरौली जिला से ब्यूरो चीफ राम मनोज साह की रिपोर्ट)
*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संगे बुनियाद में शामिल होंगी सांसद श्रीमती रीती पाठक*
*स्कूल के संगे बुनियाद में हर संभव मदद होगी— सांसद श्रीमती रीति पाठक*

*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ग्राम खोभा तहसील देवसर जिला सिंगरौली के संगे बुनियाद में दिनांक 29 मई रविवार को सुबह 9:00 बजे सांसद रीती पाठक होंगी शामिल उक्त आशय की जानकारी मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने दी है श्री सिद्दीकी ने बताया कि एडवांस एजुकेशन फाउंडेशन सोसाइटी के जिम्मेदार डॉ शमशेर अंसारी महमूद अंसारी एवं मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के विधिक सलाहकार अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी,मोहम्मद साबिर,वरिष्ठ समाजसेवी फरदीन खान सांसद श्रीमती रीति पाठक से मुलाकात कर उक्त स्कूल के संगे बुनियाद के बतौर मुख्य अतिथि के लिए निवेदन कर आमंत्रित किया, जिस पर लोकप्रिय सांसद रीति पाठक ने कहा कि शिक्षा से जुड़ा हुआ मामला है हम निश्चित रूप से स्कूल के संगे बुनियाद में शामिल होंगे, और स्कूल की संगे बुनियाद के लिए हर संभव मदद की जाएगी श्री सिद्दीकी ने बताया कि निश्चित तौर पर आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में देवसर की धरती पर एक बड़ा बदलाव होगा उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक पार्टी के नेता व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उक्त संगे बुनियाद में होंगे शामिल ।*




