*आबादी क्षेत्रों को हर घर नल से जल योजना से लाभान्वित करें – प्रभारी मंत्री मीना सिंह*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आबादी क्षेत्रों को हर घर नल से जल योजना से लाभान्वित करें – प्रभारी मंत्री मीना सिंह
प्रभारी मंत्री व खाद्य मंत्री की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की हुई समीक्षा
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
अनूपपुर/19 मई 2022/
जिले की प्रभारी मंत्री व मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री मीना सिंह तथा मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख रूपमती सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ. ए. अंसारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हर घर नल से जल, विद्युत विभाग, जिला खनिज प्रतिष्ठान मद, एडाप्ट एन आंगनबाड़ी, लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई तथा जल संसाधन विभाग द्वारा जलाशयों के लिए अधिग्रहीत भूमि के भू-अर्जन का मुआवजा भुगतान तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने कहा कि हर घर जल के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करते हुए संबंधित क्षेत्र की आबादी को लाभान्वित किया जाना तथा हैण्डपंपों को चालू हालत में रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभाग द्वारा बंद पड़े हैण्डपंपों एवं जल स्त्रोतों के संबंध में आम जन को अवगत कराने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
उन्होंने एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सामूहिक सहभागिता के तहत गोद लेकर बेहतर कार्य करने के संबंध में अपेक्षा व्यक्त की गई। उन्होंने जिले में एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया। लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई के स्वीकृत कार्यों एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए गए। बैठक में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जल संसाधन विभाग के बांध के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के भू-अर्जन के मुआवजा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि धनपुरी जलाशय के निर्माण से ग्राम धनपुरी, मझगवां, बम्हनी आदि गांव के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। नगरपालिका अनूपपुर के प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा में स्वीकृत आवासों को पूर्ण करने के संबंध में बैठक में निर्देश दिए गए। मंत्री द्वय ने समीक्षा बैठक के दौरान पवित्र नगरी अमरकंटक में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री मीना सिंह ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रक्रियानुसार कार्यवाही करें तथा अतिक्रमण से प्रभावित गरीब लोगों को विस्थापित करने का भी प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।