*भारत सरकार से प्राप्त पीएम किसान हितग्राहियों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान 24 अप्रैल से 01 मई तक चलाया जाएगा/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*भारत सरकार से प्राप्त पीएम किसान हितग्राहियों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान 24 अप्रैल से 01 मई तक चलाया जाएगा/पढ़ें पूरी खबर क्या है सच*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” – पीएम किसान हितग्राहियों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान 24 अप्रैल से 01 मई तक

मध्य प्रदेश के जिला उमरिया में भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” – पीएम किसान हितग्राहियों को केसीसी प्रदान करने का स्प्रिंट अभियान 24 अप्रैल से 01 मई तक चलाया जाएगा जिसमे जिला प्रशासन और बैंको की संयुक्त भागीदारी रहेगी। इस अभियान के तहत ऐसे पीएम किसान हितग्राही एवं किसान जिनके पास केसीसी की सुविधा नहीं है, उन्हें यह बैंकों द्वारा प्रदान की जाएगी। अभियान की शुरुआत 24 अप्रैल 2022 को जिले भर में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर की जाएगी, इस ग्राम सभा में जिन हितग्राहियों का केसीसी नहीं है उन्हें केसीसी कार्ड बैंकों द्वारा दिया जाएगा साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे पीएमएसबीवाइ,पीएमजेजेवाई, आदि से भी जोड़ा जाएगा। इस अभियान में सभी प्रकार के केसीसी प्रदान किए जाएंगे -कृषि, डेयरी-पशुपालन एवं मत्स्य पालन, 24 अप्रैल 2022 के बाद जिन किसानों का केसीसी कार्ड नहीं है वह अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर उसे बनवा सकते है।
इसी संबंध में एक विशेष जिला स्तरीय समन्वय समिति का आयोजन किया गया, जिसमें बैंकों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि और शासन के विभागो के प्रमुख उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी,, जिला पंचायत द्वारा यह निर्देश दिया गया की जिले में केसीसी से वंचित सभी किसानों को इस अभियान के तहत योजना से जोड़ा जाए। साथ ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से भी जोड़ा जाए। इस मीटिंग नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अपूर्व गुप्ता, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री डी.पी. सिंह, बैंको के जिला समन्वयक, विभाग प्रमुख आदि उपस्थित थे।




