*साप्ताहिक जनसुनवाई में 32 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

साप्ताहिक जनसुनवाई में 32 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन
जिपं. सीईओ ने गूगल मीट से आवेदनों के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों को दिए निर्देश
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/12 अप्रैल 2022/
आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 32 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, इन आवेदनों को विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेशित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम कोलमी निवासी जयप्रसाद पाव ने उनकी भूमि का अवैध तरीके से पट्टा बनवाने, वार्ड क्र. 03 कोतमा निवासी मो. मोबीन ने उनके निजी स्कूल भवन में दबंगों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम पंचायत लामाटोला के भगवानदीन पटेल ने उनकी पत्नी का आधार कार्ड बनाये जाने, तहसील कोतमा के ग्राम बदरा निवासी निगम दास ने स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने तथा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील जैतहरी के ग्राम जरियारी निवासी धनुषधारी केवट ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, तहसील कोतमा के वार्ड क्र. 10 कुदरीटोला के निवासी राजू कोल ने दबंगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने तथा उनके कच्चा मकान गिराने की धमकी दिए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बरबसपुर निवासी सुकुरदीन ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।