*पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही खाता आधार लिंक व ई-केवायसी कराए जाने किसानों से अपील*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राही खाता आधार लिंक व ई-केवायसी कराए जाने किसानों से अपील
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/17 मार्च 2022/
पीएम किसान योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों का बैंक खाता, आधार से लिंक होना आवश्यक है। भारत सरकार के नए निर्देश के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त आधार से लिंक, बैंक खाता वाले हितग्राहियों को ही प्राप्त होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्रांतर्गत हितग्राहियों का बैंक खाता शीघ्र आधार से लिंक कराए जाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान योजनांतर्गत ई-केवायसी पीएम किसान पोर्टल पर किए जाने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे सभी हितग्राहियों को समय पर अगली किस्त की राशि का भुगतान हो सके। ई-केवायसी न होने की स्थिति में हितग्राहियों को पीएम किसान निधि की अगली किस्त प्राप्त नहीं हो सकेगी। उन्होंने जिले के पीएम किसान योजना के सभी हितग्राहियों को ई-केवायसी का कार्य पूर्ण कराए जाने की अपील की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पीएम किसान पोर्टल पर किसानों के खातों का ई-केवायसी का अपडेट कार्य स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर या लैपटाप पर या पीएम किसान एप पर अपने मोबाइल के माध्यम से या अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) पर 15 रुपये का शुल्क भुगतान कर ई-केवायसी अपडेट का कार्य 31 मार्च 2022 तक कराया जा सकता है।