*अपर कलेक्टर ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 16 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

अपर कलेक्टर ने की साप्ताहिक जनसुनवाई, 16 लोगों ने प्रस्तुत किए आवेदन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/15 मार्च 2022/
आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अगुवाई में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 16 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 3 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है तथा शेष 13 आवेदनों को त्वरित निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।




