Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जिला कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में जनता से किए अपील गौरवशाली परंपरानुसार मिल-जुलकर मनायें त्यौहार*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में जनता से किए अपील गौरवशाली परंपरानुसार मिल-जुलकर मनायें त्यौहार*

(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना में 12 मार्च 2022 को जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी ने जनता से किए अपील कहां गौरवशाली परंपरा के अनुसार आगामी समय में आने वाले सभी त्यौहार शांति, सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिल-जुल कर मनाएं। इस आशय की अपील शनिवार को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की कलेक्ट्रेट में संपन्न बैठक में की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, अपर कलेक्टर राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, एसडीएम सुरेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि होली से लेकर नवरात्रि तक त्यौहारों की श्रृंखला शुरू हो रही है। शब्बे रात एवं अन्य त्योहार भी बीच में आएंगे। सभी त्यौहार मिल-जुलकर मनाए। प्राकृतिक रंगों से हर्बल होली खेले।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि शांति समिति की बैठक आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून और व्यवस्था के लिहाज से महत्वपूर्ण बैठक है। होली में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक और तीन सवारी दुपहिया की हर चौक-चौराहे पर ब्रीथ एनालाइजर और एन्टीसेप्टर वाहन से जांच की जाएगी और चालानी कार्यवाही होगी। स्लम बस्तियों में रहने वाले लोग अवैधानिक शराब का सेवन नहीं करें। त्यौहार पर मदिरा सेवन और वाहन चालन कर अपनी जान को जोखिम में नहीं डालें। शांति समिति के सदस्य आमजन से अपील भी करें।

शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि होली के दिन 18 मार्च की रात्रि को शब्बे रात का त्यौहार होगा। इस रात्रि लोग कब्रिस्तान जाते हैं। वहां सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की जाए। इसी तरह शांति समिति में अपील की गई कि शुक्रवार को होली के दिन शुक्रवार की नमाज के लिए जाने पर नमाजियों पर रंग नहीं डालें। इसके अलावा जबरदस्ती किसी के साथ होली नहीं खेली जाए।

समिति ने निर्णय लिया कि पूर्व की भांति जिन स्थानों पर होलिका दहन किया जाता रहा है, उन्हीं स्थानों पर होलिका स्थापित कर होलिका दहन किया जाये। होलिका दहन में सार्वजनिक मार्गों को अवरूद्ध नहीं करें। होलिका दहन हेतु विस्फोटक सामग्री का प्रयोग न किया जाये तथा स्कूल की परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि 10 बजे तक होलिका दहन अनिवार्य रूप से करें। इसी प्रकार जहाँ पर डामरीकृत सड़क हो वहाँ पर मिट्टी डालकर होलिका दहन करें जिससे सड़क क्षतिग्रस्त न हो। होलिका दहन, धुरेडी में अस्त्र-शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री तथा डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही केमिकल युक्त एवं पेंन्ट का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में कहा गया कि अधिकाधिक प्राकृतिक रंग-गुलाल का प्रयोग किया जाए।

होली पर नगर-निगम व स्थानीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारी की डयूटी लगाएं। कार्यपालन यंत्री (म0प्र0 वि०वि०क0) विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सतत बनाये रखना सुनिश्चित करें। अवैध चंदा वसूली, अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस थानों/चौकियों पर पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। बिना सक्षम अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र नही बजायें, चिकित्सालय परिसर के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में वन संपदा एवं हरें वृक्षों को क्षति नहीं करने के लिए अपील की गई। चिन्हित स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाए एवं होलिका दहन स्थलों की सूची संबंधित पुलिस थाने में दिए जाने, पर्याप्त चेकिंग प्वाइन्ट शहर में बनाए जाने, डीजे को पूर्ण प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए गए। एनीकट बांध में एकत्रित जल से शहर को जल प्रदाय किया जाता है, इसलिए उस पानी में नहाने से रोकने के लिए बैरीकेटींग बोर्ड और कर्मचारियों की ड्यूटी नगर निगम द्वारा लगाई जाएगी।

शांति समिति की बैठक में जिला प्रशासन द्वारा समिति के सदस्यों एवं आमजन से अपील की गई है कि होली में पानी की बर्बादी कम से कम करें एवं सूखी होली खेलें। शराब की दुकाने बंद रखे जाने का सुझाव भी दिया गया।

उपस्थित सदस्यगण द्वारा मोटर साइकिल पर हुरदंगीयों द्वारा अवांछनीय गतिविधियाँ रोकने के लिए सतत् पेट्रोलिग करने के सुझाव, कन्ट्रोल रूम पर एम्बुलेंस तैयार रखने, पेट्रोलिंग वाली गाडियाँ प्रमुख चौराहे पर तैनात रखने, यदि कोई गलती से रंग डाल देता है तो उसे समझाईस देने, नगर निगम द्वारा एक घण्टे पानी की सप्लाई कराने, कंट्रोल रूम पर डॉक्टर की टीम तैनात करने, रेल्वे स्टेशन से निकलने अथवा यात्रा हेतु स्टेशन जाने वाले यात्रियों पर रंग न लगाया जाने, पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीम 17 एवं 18 मार्च को अनिवार्यतः उपलब्ध रखने तथा एनीकट, माधवगढ़, जिगनहट घाट पर गोता खोर व अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस मौके पर डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड आईके उपनारे, टीआई एमएम उपाध्याय, शांति समिति के सदस्य राजेश दुबे, हरी प्रकाश गोस्वामी, राधा श्रीवास्तव, अनीश अहमद बाबा, कुदरत उल्ला बेग, ददोली पांडेय, रविशंकर गौरी, संतोष जैन, माधव चौधरी, सुहेल अहमद, खलील सौदागर, दुलीचंद वंशकार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button