*साफ-सफाई एवं स्वच्छता की अलख जागने कलेक्टर ने सफाई मित्रों के साथ किया नगर भ्रमण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

साफ-सफाई एवं स्वच्छता की अलख जागने कलेक्टर ने सफाई मित्रों के साथ किया नगर भ्रमण
साफ-सफाई एवं स्वच्छता न होने पर स्थल पर ही वसूला गया जुर्माना
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/10 मार्च 2022/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया है। समय-समय पर नगर का भ्रमण कर व्यापारी प्रतिष्ठान के संचालकों को प्रतिष्ठान में डस्टबिन रखने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने हेतु समझाइश भी दी है। कलेक्टर ने बुधवार की रात्रि को नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी एवं नगरपालिका के सफाई मित्रों के साथ नगर का भ्रमण किया और साफ-सफाई एवं स्वच्छता का जायजा लिया। कलेक्टर वैद्य ने नगर के विभिन्न चौराहों के व्यापारी प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ-साथ ठेले एवं रेहढी लगाने दुकानदारों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने की समझाइश दी।
उन्होंने कहा कि दुकानों के सामने प्लास्टिक, पन्नी आदि न फैलाएं साथ ही दुकान बंद करते समय दुकानों के सामने साफ-सफाई कर कचरा को डस्टबिन में रखें एवं नगरपालिका के कचरा गाड़ी में डस्टबिन में एकत्रित कचरा डालें जिससे कचरें का सही ढंग से निष्पादन किया जा सकें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दुकानदारों की समझाइश दी कि नगरपालिका के सफाई मित्र आपके सहयोग के लिए है और आप इन्हें नगर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें क्योंकि साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाकर ही हम नगर का सौंदर्यीकरण कर सकते है और खुद को भी बीमारियों से बचा सकते है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एवं स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है इसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने पंचायती मंदिर के पास न्यू पीपल वस्त्रालय के संचालक तथा जैन वस्त्रालय के संचालक अरविंद जैन को दुकान के सामने साफ-सफाई एवं स्वच्छता न रखने एवं गंदगी फैलाने पर जुर्माना किया तथा स्थल पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जुर्मानें की राशि ली गई। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी के साथ-साथ नगरपालिका का सफाई मित्र थे।