*शिवसेना जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को थाना में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन*
सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश

*शिवसेना जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को थाना में व्याप्त समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन*
(जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ राम मनोज शाह की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सिंगरौली में आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को चितरंगी तहसील के गढ़वा थाना में व्याप्त मूलभूत समस्याओं एवं थाना प्रभारी के अड़ियल पल रवैया के वजह से स्थानीय जनता में व्याप्त आक्रोश एवं विभिन्न समस्याओं में कार्रवाई न किए जाने को लेकर के शिवसेना जिला सिंगरौली ने आज जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नाम ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम देकर कार्रवाई करने की मांग की है जिनमें आवेदन मांग हेतु निम्न है
1.पीड़ित श्री बैजनाथ आएगा पिता बुधराम भाई का निवासी गुरु के पुत्री लाल पति देवी का अपहरण कर लिया जाता है और इसमें जो आरोपी गण है उनके खिलाफ आवेदन देने जब पीड़ित परिवार जाता है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है इस संबंध में
2..प्रार्थी पूजा देवी पनिका को आरोपी गणों के द्वारा भती भती गाली गलौज एवं मारपीट करने के बाद जब फरियादी या थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करती है तो रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाता है इस संबंध में
3..अभिया सलीमा बेगम पति मोहम्मद शरीफ सिद्दीकी के साथ घर में घुसकर आरोपी गणों ने छेड़छाड़ करने एवं मारपीट किया जिस संबंध में प्रार्थी आने पुलिस थाना गढ़वा में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की कि आज तक किसी प्रकार का कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया इस संबंध में
4..प्रार्थी रामबरन रहेगा ने जमीनी विवाद को लेकर थाना गढ़वा में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की तो पुलिस ने उल्टा है आवेदक को गाड़ी में बैठा कर लेकर गया और उसके साथ मारपीट किया जिसमें रामबरन बैगा के सर पर गंभीर चोट आई और उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई उसकी पत्नी के साथ अभद्र गाली गलौज करते हुए पुलिस ने मारपीट किया कार्यवाही नहीं हुई इस संबंध में
5..प्रिया आनंद की पत्नी उजागर बैगा की पुत्री को उसके दामाद के द्वारा लाठी डंडे से मार कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग जला दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है इस संबंध में जब प्रार्थी आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जाता है तो वहां का गढ़वा खाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया रिपोर्ट दर्ज करने वाला मदन तिवारी जी जो उठाने के प्रधान आरक्षक हैं जिसके वजह से पीड़ित परिवार आज तक परेशान है
6..प्रार्थी या श्यामकली पति स्वर्गीय नन्हे सिंह गौड़ के पति का ट्रैक्टर वाहन में दुर्घटना हो जाती है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना गढ़वा थाने जाती है किंतु गढ़वा थाने में उसका रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जाता है इस हेतु
7..प्रार्थी राय सिंह गौड़ के घर में 4 सदस्यों पर बिजली गिरने से मृत्यु हुई मृत्यु के पश्चात सहायता राशि ₹600000 प्राप्त हुआ इस प्राप्त हुए पैसे को वहां के आरोपी श्रवण कुमार सिंह के द्वारा धोखे से जबरदस्ती अंगूठा लगवा करके फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिया गया जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाना गढ़वा में किया किंतु आज तक किसी प्रकार का कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इस हेतु
8..प्रार्थी श्याम लाल सिंह गौड़ के खाते से ₹500000 आरोपी रमाशंकर पिता पवन सिंह के द्वारा निकाल लिया जाता है धोखाधड़ी करके जिसकी शिकायत चितरंगी थाना मैं दिया किंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इस हेतु
9..प्रार्थी ,सलातन अली के साथ आरोपी बंसीलाल साकेत पिता बैजनाथ रामनरेश पिता जय लाल द्वारा गाली गलौज करने एवं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में साथ ही बहन बेटी मां सभी को भद्दी भद्दी गालियां एवं आए दिन मारपीट करने के संबंध में गढ़वा थाने में आवेदन दिया गया कि जो आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस हेतु
सभी बिंदुओं को ध्यान हमें रखते हुए शिवसेना जिला सिंगरौली में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नाम ज्ञापन सोते हुए जल्द से जल्द सभी आवेदनों पर कार्रवाई की मांग की है यदि पुलिस प्रशासन उपरोक्त सभी आवेदनों पर कार्रवाई जल्द से जल्द नहीं करती है तो शिवसेना सिंगरौली आंदोलन हेतु बातें होगी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन सिंगरौली एवं जिला प्रशासन की होगी
ज्ञापन में हजारों चितरंगी की जनता के साथ-साथ शिव सैनिकों की उपस्थिति रही है।