*महिला थाना के द्वारा छात्र-छात्राओं को होने वाले अपराधो से अपने-आप को सुरक्षा करने की दी गई जानकारी*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*महिला थाना के द्वारा छात्र-छात्राओं को होने वाले अपराधो से अपने-आप को सुरक्षा करने की दी गई जानकारी*
(पढ़िए उमरिया जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
पाली महाविद्यालय व नौरोजाबाद महाविद्यालय में महिला जागरूकता अभियान आयोजित
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया में- पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एवं भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के मार्गदर्शन में शासकीय नवीन महाविद्यालय नौरोजाबाद व शासकीय महाविद्यालय पाली में महिला थाना उमरिया द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनछात्र छात्राओं को महिलाओ एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों तथा गुड टच- बैड टच के बारे में बताया।
व्याख्यान के दौरान महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने बालक एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार बच्चियां किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने पर गुड टच – बैड टच में अंतर समझ सकती हैं और अपहरण जैसे अपराधों से स्वयं कैसे बच सकती है।
इसी क्रम में महाविद्यालयो में कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने कहा कि महिला जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा व सम्मान को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व सम्मान के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं उन्होंने युवा छात्र छात्राओं से कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए महिलाओं एवं बच्चों को स्वयं ही आगे आना पड़ेगा। महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा तभी एक स्वस्थ और अपराध मुक्त समाज निर्मित हो सकेगा।
इस अवसर पर महिला थाना से उपनिरीक्षक लता मेश्राम, पाली महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आशा अग्रवाल, नौरोजाबाद प्राचार्य राजकुमार सिंह सोठिया, डॉ गंगाधर ढोके,नारायण प्रताप सिंह, शिक्षक डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ कुसुम वास्केल, शुहबीना बेगम, डॉक्टर अंजली कनौजिया, रमाकांत चौधरी, अजय कुमार जयसवाल, डॉक्टर मंसूर अली, डॉ जे पी एस चौहान,डॉ अनुपमा द्विवेदी, डॉ मनीष अग्रवाल, उमरिया थाना प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह नगर सुरक्षा समिति सदस्य हिमांशु तिवारी,पारस सिंह, जयप्रकाश साहू, अभिषेक तिवारी, शनि यादव,तथा नौरोजाबाद व पाली महाविद्यालय की कुल 350 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में लाभांवित हुए।




