*जिले भर के 45 युवाओं का दल प्रशिक्षण को लेकर लखनऊ के लिए हुआ रवाना*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर के 45 युवाओं का दल प्रशिक्षण को लेकर लखनऊ के लिए हुआ रवाना*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्यप्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में आज 14 फरवरी 2022/ को मध्यप्रदेश आजीविका मिशन ग्रामीण जिला पंचायत के तत्वाधान में रोजगार मेले के दौरान चयनित 45 युवाओ को एक माह की सिक्योरिटी गार्ड की ट्रेनिंग लेने लखनऊ भेजा गया है। म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर 1 फरवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किये गये। जिसमें 137 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
सुरक्षा जवान भर्ती कैंप में चयनित युवाओं को सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर से 45 युवाओं का दल एसआईएस ट्रेनिंग सेन्टर लखनऊ, प्रशिक्षण के लिये रवाना किया गया। इनमें विकासखंड सोहावल के 12, मैहर के 11, मझगवां के 7, नागौद के 7, उचेहरा के 5, अमरपाटन के 2 एवं रामनगर का एक व्यक्ति शामिल है। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा, जिला प्रबंधक (कौशल) अखलेश कुमार प्रजापति, जिला प्रबंधक विष्णु तिवारी एवं एआईएस कंपनी के प्रतिनिधि करुणाकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा ने बताया कि चयनित युवाओं को प्रशिक्षण उपरान्त न्यूनतम 12 हजार रुपये के मासिक वेतन पर प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर प्रतिष्ठित होटल, मॉल, पर्यटन स्थल, कम्पनी, बैंकों आदि में नियुक्ति दी जावेगी।