Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सोमवार को अनूपपुर जिले के कई गाँव में प्रधानमंत्री मोदी का किया गया पुतला दहन*

तहसील जैतहरी जिला अनुपपूर मध्य प्रदेश

सोमवार को अनूपपुर जिले के कई गाँव में प्रधानमंत्री मोदी का किया गया पुतला दहन

 

अनूपपुर / जैतहरी

दिन सोमवार दिनांक 31 जनवरी 2022 को अनूपपुर जिले के ग्राम ठोढीपानी, गट्टाटोला, ग्राम चोरभठी, पोड़ी – चोड़ी, पटौरा – टोला, क्योंटार सहित दर्जन भर गाँव में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन कर बिरोध प्रदर्शन किया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को किसानों के साथ विश्वासघात करना महंगा पड़ेगा , उन्होंने सरकार से मांग किया है कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए वायदा को समय रहते पूरा करें। उन्होंने गगनभेदी नारा लगाते हुए मांग किया कि एमएसपी की गारंटी दो ,नया बिजली कानून रद्द करो,

अजय मिश्र टेनी को केंद्रीय मंत्री पद से बर्खास्त करो, किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए सहायता राशि दो एवं शहीद किसानों के परिवार से कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी दो,आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमा वापस लो, कोरोना काल का बिजली का बिल वसूली करना बंद करो, आवश्यक खाद्य पदार्थों एवं पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ाई गई कीमतें वापस लो, मनरेगा मजदूरों को दैनिक मजदूरी दर कम से कम ₹500 निर्धारित करो,रेत रायल्टी सरकारी रेट 600 के वजाय 1600 ₹ का वसूली कर आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा है,

तत्काल रोक लगाओ, मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी में पुनर्वास नीति 2002 के शर्तों के अनुसार प्रभावित खातेदारों अतिक्रामको अन्य काश्तकारों एवं स्थानीय लोगों को स्थाई नौकरी दो एवं सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुताबिक कम से कम अकुशल श्रमिक को ₹25000 मासिक वेतन निर्धारित करो, मनरेगा में 100 दिन काम के वजाय 1 साल की काम की गारंटी प्रत्येक परिवार को दिलाए जाने का कानून बनाओ, मनरेगा मजदूरी भुगतान में कटेगरी आधारित भुगतान का बहाना बनाकर भुगतान में लेट लतीफी किया जा रहा है, जिसे बन्द कर समयावधि के भीतर भुगतान करो।

उक्त आशय की जानकारी सीटू जिला कमेटी अनूपपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि ‘यह कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा नई दिल्ली के आह्वान पर किया गया है,

ग्राम ठोढीपानी,गट्टाटोला में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड भगवानदास राठौर एवं ग्राम चौरभट्टी में कामरेड दयाराम कामरेड ठाकुर सिंह,कामरेड तेरस लाल रौतेल के नेतृत्व में ग्राम पटौरा – टोला में कामरेड ओम प्रकाश,कामरेड आनंद राम तथा ग्राम पोड़ी – चोड़ी में कामरेड दलबीर केवट कामरेड इंद्र पति सिंह कामरेड भजन लाल केवट, एवं ग्राम पंचायत क्योंटार मे, कामरेड रमेश सिंह, कामरेड, लल्लू सिंह, कामरेड मोती लाल रजक, कामरेड कमलेश चंद्रा, कामरेड राजकुमार, कामरेड राजेन्द्र सिंह, बाबू राम राठौर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन एवं गगन भेदी नारा लगाया गया।

Related Articles

Back to top button