*गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व कार्यक्रम सम्पन्न*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व कार्यक्रम सम्पन्न
भगत सिंह की वापसी एवं बघेली लोकगीत ने लोगों का मन मोहा
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/27 जनवरी 2022/
हमारे प्रदेश के विभिन्न अंचलों के अनेको क्षेत्रों में लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न कलाओं का आयोजन कर लोंगो को ज्ञानवर्धक एवं प्ररेणादांयी प्रस्तुतियां देकर मनमोहक कार्यक्रमों का मंचन किया जाता रहा है जिसकी सराहना भी की जाती है। आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के अवसर में आयोजित भारत पर्व का यह गरिमामय कार्यक्रम बधाई के योग्य है। यह निरंतर चले और इसी तरह इसमें और प्रगति हो यही हमारी शुभकामना है।

उन्होंने कहा कि विंध्य की लोकगीतों की परंपरा बहुत पौराणिक और रूचिकर है इसकी जीवन्तता बनाएं रखना हम सबका दायित्व है। उक्त विचार प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने 26 जनवरी की संध्या पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में व्यक्त किये।
स्थानीय मानस भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम के अवसर पर जिन कलाकारों ने अपने-अपने कलाओं से प्रस्तुतियां दी। उनमें लकी चतुर्वेदी एंड पार्टी द्वारा राई नृत्य एवं भगत सिंह की वापसी नाट्य का मंचन किया गया। हरिदास संगीत कला मंडली द्वारा बघेली लोकगीत एवं रॉक ऑन संस्था द्वारा आर्केस्टा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में भगत सिंह की वापसी एवं बघेली लोक गीत के मंचन में लोगों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष महिला विकास विभाग अमिता चपरा, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, कमलप्रताप सिंह, एस.एस. परिहार सहायक संचालक सामाजिक न्याय एवं मत्स्य, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, संतोष लोहानी, शत्रुध्न पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कलाप्रेमी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले कलाकारों को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय ने किया।




