*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति का हुआ आदेश जारी*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति का हुआ आदेश जारी*
(पढ़िए कटनी जिला से ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
—
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत आने वाले नगरीय निकाय, नगर पालिक निगम कटनी, नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़ की फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2022 की स्थिति में किया जाना है। राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिये मध्यप्रदेश नगर पालिक निर्वाचन नियम 1994 के नियम 3(2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरीय) तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगरीय और अपील प्राधिकारी नगरीय पदाभिहित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियक मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत नगर पालिक निगम कटनी क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर कटनी अपील प्राधिकारी के सम्पादन के लिये पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ को नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़, बरही के लिये अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम कटनी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही 4 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार नगर परिषद कैमोर के लिये नायब तहसीलदार सिंगौड़ी, नगर परिषद् विजयराघवगढ़ के लिये तहसीलदार विजयराघवगढ़ और नगर परिषद बरही के लिये तहसीलदार बरही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित नगर परिषद् क्षेत्र के लिये संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत सीईओ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगें