*नगर परिषद डोला में 106 लोगों की की गई एनटीपीसीआर की जांच*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नगर परिषद डोला में 106 लोगों की की गई एनटीपीसीआर की जांच
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मरीजों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्थानी प्रशासन को कोरोना पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही साथ ही विद्यालय को 50% में संचालित करने के आदेश दिए गए हैं साथ ही हाट बाजार के संचालित होने पर भी रोक लगा दी गई वही मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनींद्र प्रसाद मिश्रा के देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर परिषद डोला में उपस्थित हुई जहां पर उनके द्वारा नगर परिषद डोला oमें 206 लोगों की एंनटीपीसीआर की जांच की गई साथ ही सीएमओ द्वारा नगर परिषद में जांच कराने उपस्थित हुए ग्रामीणों को कोरोना के बढ़ते लहर को देखते हुए घर से बाहर निकलने पर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए समझाइश दी गई इस दौरान नगर परिषद डोला के कर्मचारीगण में सुशील गौतम,धीरज शुक्ला,कमलेश दुबे,राकेश तिवारी, विवेक सिंह,बलदेव सिंह,योगेश कुमार सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।