*जिला कलेक्टर ने किया एमएलबी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण एवं बालिकाओं को बांटे गर्म कपड़े*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने किया एमएलबी स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण एवं बालिकाओं को बांटे गर्म कपड़े*
सतना 04 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को सतना शहर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों के लिये स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित बालिकाओं को वैक्सीनेशन का महत्व बताते हुये टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही इस आयु वर्ग के अन्य बालक-बालिकाओं को भी वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करने की बात कही।
*बालिकाओं को बांटे गर्म कपड़े*
वैक्सीनेशन केन्द्र के भ्रमण के दौरान एमएलबी स्कूल में सद्भावना के सिपाही संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बालिकाओं को गर्म कपड़े प्रदान किए। सद्भावना के सिपाही उमेश साहनी ने बताया विगत वर्षां की भांति इस वर्ष भी स्कूल में पढ़ने वाली 40 बालिकाओं को स्वेटर एवं गर्म वस्त्र प्रदान किये।
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ पवन गुप्ता की रिपोर्ट)