*राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत डोला में शिविर का किया गया आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत डोला में शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला के मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा के मार्गदर्शन में 30/12/21 को लेखापाल राज किशोर शर्मा, वैभव राय, वैष्णवी सिंह, आरती सिंह, सुशील गौतम, धीरज शुक्ला,बब्लू पांडये, बलदेव, सिंह, योगेश कुमार, संजय साहू,रिंकू दुबे, सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी गण कि उपस्तिथि में नगर वासियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित शासन द्वारा चलाई जा रही कई प्रकार की योजनाओं के बारे में नगर वासियों को जानकारी प्रदान की गई स्व-रोजगार योजना के ब्यक्तिगत व सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास के तहत नगर परिषद डोला को 10 फार्म के टारगेट प्राप्त हुए थे जिस पर नगर परिषद द्वारा 10 का प्रकरण पोर्टल में दर्ज कर समूह का गठन कर दिया गया है इसके साथ ही 9 समूह का बैंक लिंकेज करा कर प्रकरण बैंक को प्रेषित कर दिया गया है
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत टारगेट 19 का था जिसके फलस्वरूप 22 फॉर्म पोर्टल पर दर्ज कर बैंक को प्रेषित कर दिया गया है दीनदयाल अंत्योदय योजन के तहत कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार पर 60 का टारगेट डोला को प्राप्त हुआ है शिविर के जरिए लोगों को इसके बारे में बताया गया उनको इसके तहद प्रशिक्षण एवं रोजगार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई
स्व-रोजगार योजना के तहत डोला को 01 टारगेट प्राप्त हुआ था जिसे एमआईएस राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया एवं बैंक को प्रेषित कर दिया गया है।