*आपकी सरकार आपके साथ अभियान के अंतर्गत पेंशन विभाग द्वारा डोला में किया गया शिविर का आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आपकी सरकार आपके साथ अभियान के अंतर्गत पेंशन विभाग द्वारा डोला में किया गया शिविर का आयोजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नवंबर महीने से आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत 15 जनवरी 2022 तक शहर के अलग अलग वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं इसके तहत गुरुवार को नगर परिषद डोला के वार्ड नंबर 1 में आयोजित किया गया जिसमें समस्त वार्डो के रहवासियों के लिए शिविर लगाया गया जिसमें पेंशन के संबंध में 6 फार्म उपलब्ध हुए।
शिविर के आयोजन करने का मुख्य कारण यह है कि छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर भी लोगों को सरकारी अफसरों के चक्कर लगाना पड़ते थे आमजन को इस परेशानी से बचाने के लिए सरकार द्वारा नगर परिषद के माध्यम से शिविर आयोजित कर पेशन के सम्बंध में लोगों को जानकारी दी जा रही हैं।
दो दिवसीय शिविर का डोला में किया गया आयोजन
मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनिन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया शिविर का आयोजन दो दिवसीय हैं जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान पेंशन से वंचित लोगों को सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन के साथ ही इंद्रागांधी राष्ट्रीय बृद्धा अस्था पेंशन के लिए 4 आवेदन पत्र हुए व सामाजिक सुरक्षा निःसख्त के एक आवेदन पत्र प्राप्त प्रकरणों में कार्यवाही हुई जिसका मौके पर निराकरण किया गया।
पात्र हितग्राहियों के भरे गए पेंशन फार्म
पेंशन विभाग द्वारा किये गए शिविर में पात्र हितग्राहियों के पेंशन के फॉर्म भरे गए तथा पेंशन से सम्बन्धित जानकारियां प्रदान की गई इस दौरान विशिष्ट अथिति के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य पूर्व सरपंच शारदा मरावी,राजधर दुबे तथा परिषद के कर्मचारीगण में सुशील गौतम,धीरज शुक्ला,अनुराग सिंह, राजेश झारिया,राकेश तिवारी,बलदेव सिंह,बबलू पाण्डे,अशोक यादव, सोनू यादव,उर्मिला शर्मा, संगीता चन्देल, विनीत तिवारी एवं परिषद के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।