*नवगठित नगर परिषद डुमरकछार अधिकारी राकेश शुक्ला का पूर्व उपसरपंच द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नवगठित नगर परिषद डुमरकछार अधिकारी राकेश शुक्ला का पूर्व उपसरपंच द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया स्वागत
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारा अपने अनुभव पर नगर परिषद में साफ-सफाई,स्वछता पर विशेष ध्यान देना एवं निर्माण कार्य महिलाओं का सम्मान हितग्राही योजनाओं एवं नगर की सौन्द्रीयकरण सुंदर विकास के बारे में बताया बच्चों युवा मदयस्थ वर्ग,महिला-पुरुष, बुजुर्गो सबके लिए सभी योजनाओं को लाभ दिलाने पर विशेष चर्चा की गई। पीने के पानी बिजली,खेल जैसे विशेष विषयों पर गहन चर्चा क्रियानयवन की बात कही पंचायत की पूर्व वर्तमान एवं वर्तमान की मुख्य समस्या पर भी विशेष चर्चा की एवं सारे समस्याओं को सारी कार्यों को व्यवस्थित और सुव्यवस्थित करने को कहा गया।

कालोनियों की विकाश के लिए सदैव रहेगें सजग
सीएमओ द्वारा परिषद के चारों कॉलोनी झिमर, पौराधार,डुमरकछार,9/10 इंदिरा नगर कॉलोनी चहो मुखी विकाश की बात कही शिक्षा,स्वास्थ,आवा गमन जैसी विषय पर गहन चर्चा की गई उन्होंने ने कहा अभी परिषद नयी है मै भी यहाँ के लिए नया हु जल्द ही पूर्ण योजनायो और विकाश कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करूँगा जनहित कार्यो को जल्द लाभ दिलाने का पूरा पूरा प्रयास होगा।
आपने परिषद के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वैक्सीनेशन सभी कराइये कोविड – 19 महामारी से बचे एवं जो नहीं लगाए हैं उन्हें लगाने को प्रेरित करें प्रथम दितीय डोज दोनों अपने अपने समय अनुसार लगवाए एवं जिन्होंने पहला डोज लगवाया वह दूसरा डोज अवश्य लगवाएं वैक्सीन लगवाने में लापरवाही ना करें।
समय समय राज्य सरकार द्वारा चलने वाले टीकाकरण महाभियान को हम सब मिलकर सफल बनाये 100% प्रतिशत वैक्सीनेशन करें एवं हम सब कोई मिलकर संकल्प करे कोरोना मुक्त परिषद बनाये एवं कोई भी वैक्सीनेशन से ना छुटे आने वाले नए वेरिएंट ओमिक्रांन से बच कर रहे समय समय पर शासन द्वारा गाइडलाईन को अपनाये l




