Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वालो की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं – कलेक्टर*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वालो की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं – कलेक्टर

सूदखोरी करने वालो की अब खैर नही – पुलिस अधीक्षक

कोरोना के नए वैरियंट से लोगो को जागरूक करें पत्रकार – कलेक्टर

कोरोना के नए वैरियंट ओम्रिक्रॉन को दृष्टिगत रखते हुए पत्रकार वार्ता सम्पन्न

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/28 नवम्बर 2021-

कलेक्टर वंदना वैद्य ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रांन के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह वेरिएंट पुराना कोरोना वेरिएंट से बहुत ही अधिक घातक है। इसके संक्रमण के फैलाव के पूर्व हम सभी को सतर्क एवं सजग होना आवश्यक है।

साथ ही विभिन्न जन जागरूकता एवं प्रचार माध्यमों से लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि देश एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। साथ ही निकटतम थाना क्षेत्र को भी सूचित करें जिससे समय रहते संबंधित की जांच कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग, आइसोलेशन तथा ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी कोरोना अनुकूल व्यवहार मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन तथा सैनेटाइजर से हाथ धोना अपनी दिनचर्या में शामिल अवश्य करें तथा दूसरों को भी समझाइश दें ।

कलेक्टर ने पत्रकारों से अपील किया कि जन – जन तक पत्रकार बंधु यह संदेश पहुंचाएं की कोविड-19 वैक्सीनेशन के दोनों डोज कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक है। साथ ही आने वाले संभावित नए वैरीएंट से भी वैक्सीनेशन की दोनों खुराक तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि पेट्रोल पंप, सब्जी वाले, हेयर सैलून वाले, किराना दुकान वाले अन्य व्यवसायिक स्वयं कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें तथा अपने प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में सैनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था रखें।

स्कूलों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने की शपथ दिलाई जाए। साथ ही स्कूल आंगनवाड़ी केंद्रों में सैनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था भी रखी जाए। कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि साफ – सफाई एवं स्वच्छता जिले में कायम करने के लिए अब स्पोर्ट फाइन किया जाएगा। साफ – सफाई एवं स्वच्छता के लिए सभी पत्रकार बंधु लोगों को जागरूक करें।पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान संक्रमण के प्रसार को मद्देनजर अब पूर्व की भांति कड़ाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी मिलकर यह प्रयास करें कि कोरोना वैरीएंट का प्रसार जिले में ना होने पाए इसके लिए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए कोविड-19 के दोनों डोज लगवाएं। अनावश्यक इधर – उधर ना घूमें। आवागमन करते समय कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ में रखें। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अपंजीकृत सूदखोरी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जो व्यक्ति या समूह सूदखोरी का कार्य कर रहे हैं और लोगों का शोषण कर रहे हैं इनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अनुभाग स्तरीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ सूदखोरी का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रकारों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

पत्रकार अपने प्रचार – प्रसार माध्यमों से लोगों को इस वायरस के संबंध में जानकारी प्रदान करें। साथ ही लोगों को कोविड-19 का दोनों टीका तथा कोरोना अनुकूल व्यवहार पालन करने के लिए प्रेरित करें। अपर कलेक्टर ने कहा कि मीडिया प्रचार माध्यम कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण को रोकने के लिए संजीवनी का कार्य कर सकते हैं। कोरोना वैरीएंट के नए संक्रमण से खुद को एवं समाज को बचाना हम सबका परम दायित्व है।

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक सच्चे नागरिक होने का दायित्व निभाए।आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस.सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के विभिन्न प्रचार माध्यमों के मीडिया बंधु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button