*राष्ट्रीय सम्मान के साथ दुर्घटना में मृत पुलिस निरीक्षक की की गयी अन्तयेष्टि*
धौलपुर जिला राजस्थान

राष्ट्रीय सम्मान के साथ दुर्घटना में मृत पुलिस निरीक्षक की की गयी अन्तयेष्टि
भरतपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 23 नवंबर ।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पदस्थापित गंगाराम अवस्थी भरतपुर तहसील के वैर गांव गंगरौली मैं छुट्टी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।
जिनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर सलामी दी गई।
पुष्प चक्र और मालाएं भेंट कर अंतिम विदाई दी गई जिसमें सीआर पीएफ की एक टोली जिसकी कमान मथुरा से आये इंस्पेक्टर जेपी मीणा ने की साथ ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी की ओर से सूबेदार मेजर मुकेश शर्मा और उनकी टीम एवं सेवर के पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
अंत में सी .आर. पी. एफ. के कमान अधिकारियों के द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता के रूप में 50,000 रूपए हजार नगद राशि शहीद गंगाराम अवस्थी की धर्मपत्नी को समर्पित किए गए।
भविष्य में उनके बच्चों व परिवार को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया।