*ग्राम पंचायत मौहरी बना भ्रष्टाचार का गढ़, पंचायत के मुखिया शासकीय पैसों पर लगा रहे हैं साख पर बट्टा*
तहसील जैतहरी जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

निर्माण कार्यों में की जा रही हेरा फेरी, शासकीय पैसों का किया जा रहा है आहरण
ग्राम पंचायत मौहरी बना भ्रष्टाचार का गढ़, पंचायत के मुखिया शासकीय पैसों पर लगा रहे हैं साख पर बट्टा
ग्रामीणों और पंचों ने जिला कलेक्टर से की जांच करने कि मांग
संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर के साथ तहसील/ब्लॉक जैतहरी से ब्लॉक रिपोर्टर विकास सिंह राठौर कि कलम से
अनूपपुर/जैतहरी

जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मौहरी में ग्राम प्रधान रामबाई बैगा एवं सचिव राम जी राठौर के द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्राम पंचायत परिसर पर बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य कराया गया है जो प्राक्कलन अनुसार राशि 5 लाख 17 हजार रूपए का कार्य 185 मीटर बाउंड्री निर्माण का कार्य कराया जाना था

जिसमें 145 मीटर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य कराया गया है और पूरी राशि आहरित कर ग्राम प्रधान रामबाई बैगा एवं सचिव राम जी राठौर के द्वारा गमन कर लिया गया ग्राम पंचायत मौहरी उपसरपंच एवं सभी पंचों के द्वारा विरोध किया गया है और माननीय कलेक्टर महोदय से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।





