*कलेक्टर ने जिले के किसानों से रासायनिक उर्वरकों का संबंधित समितियों से उठाव करने की अपील*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने जिले के किसानों से रासायनिक उर्वरकों का संबंधित समितियों से उठाव करने की अपील
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/20 नवम्बर 2021/
वर्तमान में रबी बुवाई कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले के कृषकों से अपील की गई है कि 8 नवम्बर 2021 की स्थिति में जिले के डबल लॉक केन्द्रों एवं समितियों में लगभग 400 टन यूरिया, 900 टन डी.ए.पी., 52 टन एम.ओ.पी. एवं 75 टन एस.एस.पी. उर्वरक उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि शासन से लगातार रासायनिक उर्वरक जिले को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहे हैं, जिसके कारण जिले में रासायनिक उर्वरकों की कोई कमी नही है। सभी किसानों से उन्होंने अपील की है कि वे अपने संबंधित समितियों से आवश्यकतानुसार/पात्रतानुसार रासायनिक उर्वरकों का उठाव कर लें, जिससे उन्हें बुवाई के समय कोई दिक्कत न हो।
इसके साथ ही कलेक्टर सुश्री मीना ने किसानों से अपील की है कि इस रबी फसल में वे डी.ए.पी. उर्वरक के स्थान पर एस.एस.पी. या एन.पी.के. उर्वरक का उपयोग करें, जिससे भूमि को अत्यावश्यक तत्व, केल्सियम एवं सल्फर प्राप्त होगा जो कि भूमि की उत्पादकता एवं फसल की गुणवत्ता वृद्धि में सहायक होने के साथ-साथ कीमत में सस्ता पड़ता है, क्योंकि एस.एस.पी. की कीमत डी.ए.पी. से कम होती है।