*पुलिस का अवैध नशीली कोरेक्स मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 40 हजार 7 सौ रुपये की 370 शीशी WINCIREX कफ सिरप जप्त*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक का शिकंजा जारी अब अब अवैध नशीली कोरेक्स कि बारी
पुलिस का अवैध नशीली कोरेक्स मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
40 हजार 7 सौ रुपये की 370 शीशी WINCIREX कफ सिरप जप्त
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक के रुप में अनूपपुर जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद से अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना मिली की रविशंकर पाण्डे निवासी वार्ड नं0 11 अनूपपुर के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखी हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जॉच हेतु निर्देशित किया गया।
इसी अनुक्रम में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को 19ः30 बजे थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर को सूचना प्राप्त होने पर कि रविषंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं. 11 अनूपपुर में किराये के घर में कोरेक्स कफ सिरप बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए रखा है।
उक्त सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस की विशेष टीम के द्वारा मौके पर जा कर रविषंकर पाण्डे के घर का निरीक्षण किया गया। घर की चेकिंग करने पर घर के पीछे के कमरे में एक सफेद रंग व एक पीले रंग की बोरी के अन्दर WINCIREX कफ सिरप की 370 शीषी अवैध रुप से बिक्री के लिए रखी है। अवैध मादक पदार्थ WINCIREX कफ सिरप की कुल 370 शीषी(200मिली./षीषी) जिसकी कीमत लगभग 40,700/- रुपये है, जप्त किया गया है।
उक्त घटना पर थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ WINCIREX कफ सिरप की तस्करी करने पर रवि शंकर पाण्डे निवासी जिला रीवा हाल निवासी वार्ड नं. 11 अनूपपुर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं म.प्र.ड्रग नियंत्रण अधि. की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है जो WINCIREX कफ सिरप के स्त्रोत के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर WINCIREX कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, उनि.प्रवीण साहू, सउनि.सुरेष अहिरवार एवं थाना कोतवाली की विशेष टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।