*कलेक्टर ने कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निराकरण करने के दिए निर्देश*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निराकरण करने के दिए निर्देशफ
मुकबधिर राधिका कोल को स्कूल से मिलने वाली सुविधाएं कराएं मुहैया – कलेक्टर
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/24 अक्टूबर 2021/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत झगरहा के ग्राम अंतरी में दिन सोमवार को आयोजित कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में कृषकों को दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को दी जा रही संदर्भ सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर को खेल्लू बैगा ग्राम अंतरी निवासी ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया
कि जिन जिन व्यक्तियों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें चिन्हित कर इस योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित। इसी प्रकार सुखिया कोल ग्राम अंतरी निवासी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसे पर कलेक्टर ने उन्हें पेंशन दिलाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में श्री राकेश कोल ग्राम अंतरी निवासी ने कलेक्टर को अपने पुत्री के बारे में बताते हुए कहा की राधिका कोल जो प्राथमिक शाला अंतरी में कक्षा नवमी में पढ़ाई करती है जो सुन और बोल नही पाती है। जिस पर कलेक्टर ने उन्हें स्कूल से मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसकी जानकारी दूरभाष पर देना सुनिश्चित करेंगे तथा राधिका कोल के बारे में अन्य जानकारी भी प्राप्त की। इसी प्रकार अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं सुनाई तथा निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ममता मिश्रा, कृषि उपसंचालक जे.पी. झारिया, संबंधित अधिकारी व ग्राम के सरपंच सचिव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।