Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*आगामी त्रि – स्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

आगामी त्रि – स्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के विजेता छात्राओं को कलेक्टर ने किया पुरूस्कृत

आपका मतदान लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है – कलेक्टर

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर

शहडोल/21 अक्टूबर 2021/

आगामी त्रि – स्तरीय पंचायत आम चुनाव में सभी मतदाता जो 18 वर्ष से ऊपर की निर्वाचन में सहभागिता निभाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटिया एवं बरमनिया में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित मतदाता जागरूकता षिविर में मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देने के लिए रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी के माध्यम से छात्राओं ने आकर्षक संदेश प्रदर्शित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश जो चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी के माध्यम से दिया गया था उसका अवलोकन किया और छात्राओं के हौसला अफजाई करते हुए इनके बनाए गए चित्र कला एवं मेहंदी का प्रशंसा भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया।


मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपका वोट निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, सभी के मत की कीमत समान होती है और हर मत का महत्व निर्वाचन में होता है।

आपके वोट से आपके क्षेत्र का विकास का मार्गप्रशस्त हो सकता है, आप अपने वोट का महत्व समझें और पात्र एवं योग्य जन-प्रतिनिधि को चुनकर ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विकास का महत्वपूर्ण गाथा गढ सकते है। कलेक्टर ने कहा कि आप आपका मतदान लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसका उपयोग अवश्य करें।

कलेक्टर ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि शिक्षा जहां आपको शैक्षणिक एवं बौद्विक क्षमता मजबूत करता है वहीं निर्वाचन में योग्य एवं विकास करने वाले जन-प्रतिनिधि को चुनने में महती भूमिका अदा करती है। कलेक्टर ने कहा कि आप सभी जो 18 वर्ष से ऊपर है वें स्वय मतदान करें साथ ही अपने परिचितों, रिश्तेदारों को भी निर्वाचन में मत डालने के लिए समझाइश देवें।

मतदाता जागरूकता अभियान में डीपीसी डाॅ. मदन त्रिपाठी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button