Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ट्रक की चपेट से साइकिल सवार की हुई मौत वाहन मालिक दस्तावेज उपलब्ध कराने में बरत रहे लापरवाही*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ट्रक की चपेट से साइकिल सवार की हुई मौत वाहन मालिक दस्तावेज उपलब्ध कराने में बरत रहे लापरवाही

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर

अनूपपुर/डोला

05/10/21 की शाम तकरीबन 5:00 बजे रायपुर से सरिया लोड़ कर मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रही वाहन क्रमांक CG15-AC 4089 जो रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोला तिराहे पर राजकुमार यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 48 वर्ष निवासी बौरीडांड जो साइकिल में चलकर आमाडाडं ड्यूटी जा रहे थे जिनका डोला तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने पर घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना के दौरान वाहन के दस्तावेज पूरी तरह से फैल थे।

फिटनेस परमिट फैल फिर भी दौड़ती रही ट्रक

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रहे वाहन का परमिट व फिटनेस समाप्त हो चुका था फिर भी वाहन पर कार्यवाही क्यों नहीं हो सकी आखिर किनका संरक्षण इन मोटर मालिक को था जो मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बिना किसी रोक टोक के दौड़ रहे थे।

बिना दस्तावेज के कैसे हुई थी लोडिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलांचल क्षेत्र की किसी एक खदान से कोयला लोड कर छत्तीसगढ़ के लिए वाहन को भेजा गया था जो कि संदेह के घेरे में है कालरी द्वारा बोला जाता है कि बिना दस्तावेज के वाहन को कालरी के अंदर नहीं लिया जाएगा लेकिन वही खदान में CG15 AC-4089 वाहन जो बिना परमिट व फिटनेस की थी तो आखिर किन की परमिशन से कोयले की लोडिंग दी गई थी व कोयला खाली होने के बाद सरिया लोड़ कराने के उपरांत भी ट्रांसपोर्ट कंपनी अपनी कमीशन के चक्कर में सबकुछ जानने के बावजूद भी पूरी तरह से फैल वाहन में शरिया लोडिंग कराई गई।

सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम

रामनगर पुलिस को घटने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह सउनि विनोद नाहर द्वारा स्थिति को देखते हुए हाईवे से सटे वाहनों को हटाया गया साथ ही घटना उक्त ट्रक को थाना परिषद में खड़ा किया गया जहाँ पर वाहन के दस्तावेज की जाँच करने पर वाहन के कोई भी दस्तावेज सही नहीं थे जिस पर अपराध क्रमांक 314/21 धारा 304,A आईपीसी आरोपी चालक हेमन्त यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी कुड़कु मोहल्ला रामनगर के विरुद्ध पंजीकरण किया गया।

परमिट फैल वाहन का आनन फानन में कराया गया परमिट

घटना की जानकारी जैसे ही वाहन मालिक सरतजीत सिंह रैना पिता अमरजीत सिंह रैना उम्र 23 वर्ष निवासी एफसीआई गोदाम मनेन्द्रगढ़ को हुई उनके द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश भी की गई थी मृतक राजकुमार यादव की पहचान किसी को नहीं थी मृतक की जेब से मिले युवा ड्राईवर यूनियन के कॉर्ड से जानकारी प्राप्त हुई थी कि मृतक कहाँ का है जिस पर घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा जब युवा ड्राईवर यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार पूरी को फोन लगा कर जानकरी दी गई लेकिन न तो अध्यक्ष मौके पर पहुंचे न ही अन्य किसी को भेजे।

इनका कहना है

आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है वाहन के दस्तावेज की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

मनीष शुक्ला
तहसीलदार कोतमा

इनका कहना है

मृतक व्यक्ति हमारे यूनियन का एक सदस्य था दुर्घटना युक्त वाहन पूरी तरह से फैल थी मृतक को न्याय दिलाने के लिए हम लोग पूरी तरह से उसके साथ हैं जब कभी भी हमारी जरूरत होगी यूनियन साथ खड़ी रहेंगे।

राजकुमार पूरी
युवा ड्राईवर यूनियन अध्यक्ष

उनका कहना है

आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है उक्त वाहन का नंबर हमें उपलब्ध कराएं जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

आर एस चिकवा
परिवहन अधिकारी अनूपपुर

Related Articles

Back to top button