Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना गरीबों का सपना साकार करने वाली महत्वाकांक्षी योजना – सांसद रीति पाठक*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत दिया गया अधिकार पत्र

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना गरीबों का सपना साकार करने वाली महत्वाकांक्षी योजना – सांसद रीति पाठक

रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/06 अक्टूबर 2021/

आबादी भूमि के अधिकार पत्र देने हेतु प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांछी योजना है। आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिले के आबादी भूमि में काबिज लोंगो को स्वामित्व का अधिकार पत्र देने के उददेश्य से सांसद संसदीय क्षेत्र सीधी रीति पाठक, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए सांसद रीति पाठक ने कहा कि, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना गरीबों का स्वामित्व का सपना साकार करने वाली महत्वाकांक्षी योजना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रयास है कि, समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का उद्य एवं विकास हो तथा उसे मूलभूत सुविधाएं रोटी, कपड़ा एवं मकान का सपना सार्थक हो इस योजना का उददेश्य यह है कि, कमजोर वर्ग के लोग आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। वर्ष 2024 तक सभी के लिए छत हो

 

, जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचे तथा जनहितकारी योजनाओं जैसे उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान निधि योजना, सौभाग्य योजना के अंतर्गत सभी को बिजली का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले साथ ही बेटियों के पोषण, शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता का भी लाभ सभी ले सकें ऐसा प्रयास सत्त जारी है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों, भूमिहीनों एवं गरीबोें के विकास के लिए सत्त प्रयास कर रहे है। भूमिहीनों को स्वामित्व देने की यह अभिनव योजना है इसके तहत अधिकार पत्र पाकर भूमि स्वामी बैंको से लोन आदि प्राप्त कर सकते है। इस योजना से भूमि के सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी, संपत्ति नामाकंन प्रोसेस सरल होगा तथा संपत्ति विवाद का बंटवारा भी हल होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना से गरीबों को अधिकार पत्र देकर भूमि स्वामी बना रहा है इससे उनमें आत्मनिर्भरता एवं आत्मबल मजबूत होगा और जब देश का किसान, गरीब, डिजीटल माध्यमों से जुड़कर शासन की हर महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करेगा तो विकास के नये आयाम स्थापित होगे।

जिले के 06 तहसीलों में 2653 हितग्राहियों को आज अधिकार पत्र का वितरण किया गया। जिला मुख्यायल के अतिरिक्त ब्लाक, जनपद एवं पंचायत स्तर पर अधिकार पत्र सौंपे जा रहे है। जिले में आज प्रतीक स्वरूप 15 लोगों को अधिकार पत्र मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया।

जिला स्तर पर प्रतीक स्वरूप तीनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा जैतपुर के दयाराम पिता बाला साहू ग्राम टिकुरी,मुकेश पिता रामजी रौतेल ग्राम जैतपुर, बब्बू सिंह पिता गोपाल सिंह तहसील जैतपुर, हीरालाल पिता महादेव सिंह ग्राम पकरिया, श्यामलाल पिता ठुनु बैगा ग्राम सोनहा तहसील बुढार को अधिकार पत्र सौपे गए।

इसी प्रकार विधानसभा ब्यौहारी के अंतर्गत अशोक पिता चंद्रभान चतुर्वेदी ग्राम नौढ़िया, छोटेलाल कोल पिता पियारे कोल, श्यामलाल पिता परसादी कोल ग्राम साखी तहसील ब्यौहारी को अधिकार पत्र प्रदान किया गया है। इसी प्रकार जयसिंहनगर के अन्तर्गत दादूराम,अर्जुन सिंह पिता रामलाल प्रजापति,गीता बैगा पति राममिलन सिंह ग्राम नवलपुर तहसील सोहागपरु, चंद्रभान पिता राममिलन सिहं, फूल सिंह पिता सीताराम सिंह ग्राम चंदेला तहसील गोहपारू, उमेश कुमार पिता कामता प्रसाद गुप्ता ग्राम कुबरा एवं वीरभान सिंह पिता दबन सिंह ग्राम भटिगवां कला तहसील जयसिंहनगर को अधिकार पत्र सौंपा गया है।

दिन बुधवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंचासीन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, अधीक्षक भू- अभिलेख प्रदीप मोंगरे, समाजसेवी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कमलप्रताप सिंह, समाजसेवी अनुपम अनुराग अवस्थी, अनिल द्विवेदी, सातिका तिवारी, संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button