*अब तक 200 जंगली जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं वन विभाग के राधाकृष्ण शर्मा*
धौलपुर जिला राजस्थान

अब तक 200 जंगली जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं वन विभाग के राधाकृष्ण शर्मा।
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )22 सितम्बर।
धौलपुर जिले के जिला मुख्यालय पर वन्य जीव जंतुओं का सुरक्षित रेस्क्यू करने वाली टीम में शामिल राधाकृष्ण शर्मा को रेस्क्यू करने में महारथ हासिल है।

कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि धौलपुर शहर की गल्ला मंडी के पास में रहने वाले आलोक बंसल से घर में सांप निकलने की सूचना मिली जिस पर डीएफओ सुनील गुप्ता के निर्देश पर रेस्क्यू करने वाली टीम के प्रमुख कृष्णकांत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और वहाँ से साँप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

राधाकृष्ण शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र बिधौलिया से ख़ास बातचीत में बताया कि वो अपनी टीम के साथ इस वर्ष क़रीब 200 वन्य जीव – जंतुओं का रेस्क्यू कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही जीव जंतुओं के साथ प्यार है। साँप का रेस्क्यू करने के दौरान एक बार साँप ने उनके हाथ को काट लिया था।

रेस्क्यू करने के बाद वन्य जीवों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया जाता है।
रेस्क्यू करने वाली टीम में राधाकृष्ण शर्मा के अलावा बॉबी शुक्ला व अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।




