*आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का देवर बदरा महाकाल होटल में चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का देवर बदरा महाकाल होटल में चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/कोतमा/जमुना
कोतमा/बदरा महाकाल होटल में चोरी करने के आरोप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का देवर एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर किया
पुलिस के हवाले थाना भालूमाडा़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदरा जमुना तिराहे बाजार में संचालित महाकाल होटल में सामानों की चोरी सीसीटीवी कैमरे को क्षति पहुंचाने के आरोप में स्थानीय निवासी रोहित चौधरी को होटल संचालक और स्थानीय लोगों के द्वारा 20 सितंबर 2021 को पकड़ कर इसकी सूचना भालूमाडा़ पुलिस को देते हुए आरोपी व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया पकड़े गए आरोपी रोहित चौधरी पर होटल संचालक ने चोरी किए जाने और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया है

ज्ञात हो कि दिनांक 19 सितंबर 2021 को महाकाल होटल के संचालक व उनके समस्त स्टाफ गणेश विसर्जन के लिए अमरकंटक गए हुए थे तभी मौके का फायदा उठाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का देवर रोहित चौधरी महाकाल होटल में चोरी करने के नियत से और वहां पर खड़े गाड़ियों से पेट्रोल निकालने के चक्कर में सबसे पहले वह सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया लेकिन वह उक्त कार को करते समय सीसीटीवी कैमरे में उसे क्षतिग्रस्त करने से पहले ही कैद हो गया और उसकी चोरी पकड़ी गई।




