*कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस अब 20 सितंबर 2021 को प्रातः 12:00 बजे से आयोजित होगी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 20 सितंबर को
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/10 सितंबर 2021/
कलेक्टर वंदना वैद्य ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 13 सितंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस अब 20 सितंबर 2021 को प्रातः 12:00 बजे से आयोजित होगी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल, अपर कलेक्टर शहडोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, वन मंडलाधिकारी उत्तर एवं दक्षिण मंडल जिला शहडोल, अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट समस्त जिला शहडोल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शहडोल, प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं स्थापना शाखा जिला शहडोल, महाप्रबंधक जल निगम शहडोल, उप संचालक उद्यानिकी विभाग शहडोल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल, प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं स्थापना जिला शहडोल, खनिज अधिकारी जिला शहडोल, जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला शहडोल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त जिला शहडोल, प्रबंधक राष्ट्रीय आजीविका मिशन शहडोल, आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य शहडोल, उप संचालक जनसंपर्क शहडोल को बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है
बैठक में किसी प्रकार का संशोधन होने पर यथा समय सूचना प्रेषित की जाएगी तथा समस्त अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी (हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी) में 15 सितंबर 2021 समय 5:00 बजे तक वरिष्ठ शाखा कार्यालय कलेक्टर जिला शहडोल में अनिवार्यतः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में वांछित जानकारी सहित वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।