Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नवागत कलेक्टर वैद्य का स्वागत एवं स्थानांतरित कलेक्टर सिंह की गरिमामई विदाई समारोह संपन्न*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नवागत कलेक्टर वैद्य का स्वागत एवं स्थानांतरित कलेक्टर सिंह की गरिमामई विदाई समारोह संपन्न

जिले की महत्वपूर्ण संपत्तियां जिले वासियों की धरोहर – डॉ. सतेन्द्र सिंह

सभी शासकीय अमला कर्मठता एवं निर्भयता से करें अच्छा कार्य – वंदना वैद्य

संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/9 सितंबर 2021/

जिले के स्थानांतरित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले की शासकीय परिसंपत्तियों जिले वासियों की धरोहर होती हैं, चाहे वह कलेक्टर कार्यालय, जिले की सड़कें, शासकीय कार्यालय, स्वास्थ्य या सार्वजनिक संपदा क्यों ना हो उनका संरक्षण सभी शासकीय अमले सहित जिले वासियों की भी जवाबदारी है। उन्होंने कहा है कि जिलावासियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता वाली चीजों का आंकलन कर उसकी पूर्ति कराना सभी शासकीय अमले का दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि मेरे शहडोल जिले में डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा और सभी के सहयोग से मेरे द्वारा कोविड-19 संक्रमण से निपटने हेतु यथासंभव प्रयास किया गया जिसके लिए सभी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने शहडोल जिले में आपदा के समय किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले में जो कार्य किए गए वे टीम भावना से पूरा करने का परिणाम है। उन्होंने अपने सम्मान में सभी लोगों द्वारा किए गए कार्यों को हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिले को और आगे सभी क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की कामना की। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल देकर विदाई दी गई।
कार्यक्रम में नवागत कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि मुझे एक जुझारू एवं कर्मठ कलेक्टर के बाद दायित्व निर्वहन करने का मौका मिला है, जिसे मैं पूरी तन्मयता, कर्मठता एवं टीम भावना से पूरा करने का एवं सभी शासकीय अमले एवं जिलेवासियों का साथ लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय अमला निर्भय होकर, कर्मठता एवं कर्तव्य परायणता से अच्छा कार्य करें। इसके लिए मैं सभी का हर संभव मदद करने में तत्पर रहूंगी।
विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में आदर्श कोऑर्डिनेशन की परंपरा की शुरुआत कर कठिन दौर में धैर्य, दृढ़ता एवं कर्तव्य परायणता से कार्य करने की जो परंपरा डाली है, उससे सभी शासकीय अमले को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह में पद का अहंकार नहीं होने तथा बेहद लीडरशिप की योग्यता ऑर्गेनाइज का तरीका कार्यों को प्राथमिकता में लाकर उसे परिणित कराना तथा दूसरों का हित कर उनके दिल में जगह बना लेना एक विशिष्ट पहचान है, जो हर प्रशासनिक अधिकारी में यदा-कदा ही होता है। उन्होंने कहा कि चाहे एंटी माफिया मुहिम हो, सूदखोरी को समाप्त करना, ड्रग माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करना या अपराधियों के जिला बदर एवं बंधक पत्र या अर्थदंड हो सभी में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर ढंग से निष्पक्ष रुप से कार्यों को अंजाम दिलाने में सहयोग किया है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कहा कि सभी शासकीय अमले को साथ लेकर शासकीय कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने का कार्य कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में किया है। उनकी निचले स्तर से वरिष्ठ अधिकारियों तक सतत संपर्क बना कर हर आम व्यक्ति से भी सतत संपर्क में रहकर बड़ी गंभीरता से एवं सहज रूप से उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान कराना उनकी जेहन में था।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.एस. सागर, अशोक उपाध्याय, ललिता कोल, तथा एम.एस. अंसारी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।
विदाई समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेंद्र सिंह धुर्वे, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, सिविल सर्जन डॉ. जी.एस. परिहार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, उपसंचालक सामाजिक न्याय शिवेंद्र सिंह परिहार, मेडिकल कॉलेज के डॉ. आकाश रंजन सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक पांडेय ने किया तथा आभार प्रदर्शन दिलीप पांडेय संयुक्त कलेक्टर ने किया।

Related Articles

Back to top button