*ग्राम पंचायत गड़ौली में सरपंच सचिव की घोर लापरवाही जनता को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ योजनाओं से जनता को को रखा जा रहा है वंचित ऐसा लोगो ने लगाया आरोप*
तहसील उचेहरा जिला सतना मध्यप्रदेश

*ग्राम पंचायत गड़ौली में सरपंच सचिव की घोर लापरवाही जनता को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ योजनाओं से जनता को को रखा जा रहा है वंचित ऐसा लोगो ने लगाया आरोप*
💥 *जनता की आवाज* 💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*उचेहरा :-* उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत गड़ौली में सरपंच की तानाशाही चल रही है जिसके कारण जनता दर दर की ठोकर खा रही है और हो रही है परेशान। आलम कुछ ऐसा है कि सरपंच अपनी सरपंची में मदमस्त है और कोई जनता सरपंच के पास किसी काम से जाती है और किसी कागजात पर दस्तखत करवाने को कहती है तो सरपंच का कहना है कि हमारी सरपंच की जा चुकी है हम कुछ नहीं कर सकते हैं तुम जाओ। वही आज 6 महीने से बिगड़ा हुआ हैंडपंप ग्राम पंचायत के ठीक सामने ही है लेकिन सरपंच और सचिव को इतना ख्याल नहीं कि उसको बनवा सके जनता आज भी दर दर की ठोकर खा रही है पानी के लिए लेकिन उसे पानी मुहैया नहीं हो रहा है।
वही एक गरीब व्यक्ति जो कि ग्राम पंचायत गड़ौली का निवासी है उसे उसके घर से निकाला जा रहा है और किसी और गांव के आदमी को उसके घर में बसा कर उसको उसी के घर से बेदखल कर दिया।
बात करें सरपंच के दबंगई की जनता सरपंच से किसी प्रकार की शिकायत करती है तो सरपंच का कहना है कि तुमको जो करना है कर सको हम कुछ नहीं करेंगे जो तुम हमारा बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो। और तो और हमारे पहचान वाले दिल्ली तक में बैठे हुए हैं तो हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो। यह सभी दबंग भरे बोल ग्राम पंचायत गड़ौली के सरपंच बृजभान सिंह के हैं। जिसकी जानकारी वहां के जनता ने हमें दी है
यदि सरपंची ऐसा करेंगे तो गरीब जनता कहां जाएगी और उसके किस्मत में तो फिर दर दर की ठोकर खाना ही लिखा है। जनपद पंचायत उचेहरा से दूर होने के कारण आज तक किसी अधिकारी ने वहां की जनता की सुध नहीं ली है जिसके कारण वहां घोर भ्रष्टाचार चल रहा है और उसकी शिकार बन रही है वहां की मासूम जनता।
*सतना जिला से ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट✍️✍️✍️✍️*