*पशुओं से हो रहीं घटनाओं को देखते हुए पशुओं को मार्गाे से हटाने के लिए कलेक्टर ने दिये थे निर्देश*
अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

पशुओं से हो रहीं घटनाओं को देखते हुए पशुओं को मार्गाे से हटाने के लिए कलेक्टर ने दिये थे निर्देश
संवाददाता – चन्द्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कलेक्टर सोनिया मीणा द्वारा 2 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर में होई बैठक पर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मार्गों में पशुओं के सड़क में बैठने से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा ग्रामीण स्तर पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ऐसे मार्गों को चिन्हित कर पशुओ को मार्ग से हटाने के लिए दिये गए निर्देश कई जगह हो रहे खोखले साबित।
शाम होते ही सड़कों पर लगता है आवारा पशुओं का जमावड़ा
रामनगर राम मंदिर तिराहे से लेकर केवई नदी तक शाम होते ही आवारा पशुओं का जमावड़ा नेशनल हाईवे के मध्य देखा जाता है जिससे कि इसके पूर्व में भी पशुओं की वजह से कई मासूमों की जाने भी जा चुकी है या बड़े वाहनों से कई बेजुबान जानवर भी मौत के घाट उतर चुकें हैं।जिस पर 2 अगस्त को कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर परिषद डोला के प्रभारी सीएमओ राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा अपने निकाय के कर्मचारियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि शाम के वक्त परिषद के लोग हाईवे पर विशेष तौर पर ध्यान रखेंगे जिससे कि आवारा पशुओं का जमावड़ा एकत्रित ना हो सके वह घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।
आवारा पशुओं को हाईवे से हटाने के लिए कर्मचारी हुए तैनात
नगर परिषद डोला में पूर्व में हुई पशुओं की वजह से दुर्घटना को देखते हुए व उच्च अधिकारियों के आदेश प्राप्त होने पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा शाम 6 से 10 तक नेशनल हाईवे के अन्य अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिससे कि आवारा पशुओं का जमावड़ा एकत्रित ना हो सके व साथ ही डेरी संचालक व पशु मालिकों को भी सूचित किया गया कि आप अपने पशुओं को समय से बांध के रखे जिससे कि किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित ना हो सके।