*मैहर उप जेल से दो कैदी हुए फरार, मौके की छानबीन करने पहुंचे प्रशासनिक अमला*
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश

*मैहर उप जेल से दो कैदी हुए फरार, मौके की छानबीन करने पहुंचे प्रशासनिक अमला*
💥 *जनता की आवाज*💥
*राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ – हलचल आज की*
*मैहर :-* मैहर उप जेल से चोरी के आरोप के दो कैदी हुए, जांच पड़ताल में जुड़ा प्रशासनिक अमला।
घटना सतना जिला के मैहर में स्थित उप जेल की है जहां चोरी के आरोप के दो कैदी बीते 21 अगस्त की दोपहर को दीवार फांद कर फरार हो गए जिसकी जांच पड़ताल में प्रशासनिक अमला जुट गया है।
दरअसल रामनगर थाने में गिरफ्तार चोरी के दो आरोपी शिवम रावत और उपेंद्र रावत को मैहर के उप जेल में कैद करके रखा गया था, दोनों आरोपी शनिवार को दोपहर लगभग 3:00 से 4:00 के बीच में जेल की दीवार फांद कर भाग गए दोनों को भागते देख जेल में कार्यरत महिला कर्मचारी ने उन्हें रुकने के लिए कह कर हवाई फायर भी की लेकिन दोनों अपराधी भागने में सफल हो गए।
मौके की सूचना पाते ही मैहर तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, मैहर एसडीएम , थाना प्रभारी विद्याधर पांडे व एसडीओपी हिमाली सोनी मौके की पड़ताल करने के लिए उपजेल पहुंचे
(सतना जिला ब्यूरो चीफ रितिक साहू की रिपोर्ट)