*सरपंच एवं सचिवों को नेशनल लोक अदालत के संबंध में दी गई जानकारी*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सरपंच एवं सचिवों को नेशनल लोक अदालत के संबंध में दी गई जानकारी
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल / दिन मंगलवार दिनांक 17 अगस्त 2021 को राज्य विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश अनूप त्रिपाठी द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु ए.डी.आर. सेन्टर में बुढ़ार जनपद के सचिव एवं सरपंच की बैठक का अयोजन किया गया। बैठक में 11 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने के संबंध में बुढ़ार जनपद के सरपंच एवं सचिव को निर्देश दिये गये।
साथ ही त्रिपाठी ने सभी सरपंच एवं सचिवो से कहा कि समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने के लिये लिये अपने अभिभाषकों से सम्पर्क व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।