*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं से किए अपील*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं से किए अपील*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 22 नवंबर 2022/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है। उन्होने अपील करते हुये बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये मताधिकार का उपयोग करना आवश्यक है। मताधिकार का उपयोग करने के लिये मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है। जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो जायेगी, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये अपने दस्तावेज लेकर संबंधित मतदान केन्द्र पर 8 दिसंबर 2022 तक बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रमानुसार प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है। जारी कार्यक्रमानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।
*आवश्यक दस्तावेजः* मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित कराने या त्रुटियों में सुधार करवाने के लिये आवदेक निर्धारित प्रपत्र के साथ आधार कार्ड, अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न कर आवेदन बीएलओ के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।